केंद्र सरकार के तहत चलाई जानेवाली PM Awas Yojana (PMAY) गरीब बेघर परिवार के लिए संजीवनी का कार्य करती हैं. इस योजना के तहत गरीब और बेघर परिवारों को पक्का घर बनाने के लिए सहायता राशी प्रदान की जाती हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत करोड़ों गरीब परिवारों को पक्का घर बनाने के लिए सहायता राशी प्रदान की जा चुकी हैं. जिससे वह इस योजना के तहत मिलने वाले आर्थिक राशि की मदद से अपना पक्का घर बना लिया हैं.
यदि आपने Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए आवेदन किया हैं. और PMAY Beneficiary Search करना चाहते हैं. तो इस लेख में PMAY Beneficiary List Search ऑनलाइन अधिकारिक पोर्टल से कैसे करते हैं. उसकी प्रक्रिया दी गई हैं.
PMAY-G Search Beneficiary सर्च
- PMAY-G Search Beneficiary Details देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाएँ.
- होम पेज पर मेनू में ‘Stakeholders’ विकल्प को सेलेक्ट करके. फिर ‘IAY/PMAYG Beneficiary’ पर क्लिक करें.

- अब जो पेज खुला हैं. यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर को दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करें. आपके सामने लाभार्थी का विवरण प्रदर्शित हो जाता हैं.

- यदि आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर याद नहीं हैं. तो पेज पर नीचे दिए गए Advanced Search के विकल्प को सेलेक्ट करें.
- आपके सामने एक पेज खुलता हैं. जिसमे लाभार्थी की कुछ बेसिक डिटेल मांगी जाती हैं. जिसे दर्ज करके आप लाभार्थी को सर्च कर सकते हैं.

PM Awas (Urban) Beneficiary सर्च
- PM Awas (Urban) Beneficiary Search करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएँ.
- होम पेज पर मेनू में ‘Search Beneficiary’ विकल्प को सेलेक्ट करके. ‘Beneficiary wise funds released’ को क्लिक करें.

- अब आपके सामने जो पेज ओपन हुआ हैं. जो मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड हैं उसे दर्ज करें.
- आपके मोबाइल नम्बर जो OTP आया हैं. उसे दर्ज करें. अब लाभार्थी की सूची देख सकते हैं. फंड रिलीज की जानकारी भी आपको यहाँ पर मिल जाती हैं.